Friday, August 29, 2025
Homeराज्यराजस्थानशिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचे गड़ेपान गांव, गंदगी देखकर हुए नाराज़

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचे गड़ेपान गांव, गंदगी देखकर हुए नाराज़

कोटा-बारां जिले के दौरे पर पहुंचे राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे गड़ेपान ग्राम पंचायत की दुर्दशा देखकर गुस्से में अधिकारियों को फटकार लगाते नजर आए।

मंत्री श्री दिलावर शनिवार सुबह 9:30 बजे कोटा से अंता के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में उनका काफिला गढ़ेपान ग्राम पंचायत की ओर मुड़ गया, जहां उन्होंने गांव का दौरा कर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।

गांव में जगह-जगह फैली गंदगी और कचरे के ढेर देखकर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह को फोन पर फटकार लगाई।

ग्रामीणों ने भी खुलकर शिकायतें कीं —
🗣️ “यहां झाड़ू लगाने कोई नहीं आता”,
🗣️ “कचरा हफ्तों तक नहीं उठाया जाता।”

मंत्री ने ग्राम विकास अधिकारी संजय चौधरी से जब संपर्क किया तो पता चला कि वह कोटा में हैं। इस पर मंत्री ने तल्ख लहजे में पूछा:
“गांव में कभी आते भी हो या सिर्फ कोटा में ही रहते हो?”

मदन दिलावर ने चेतावनी देते हुए कहा कि
“शाम को लौटते समय फिर आऊंगा, अगर गंदगी मिली तो कार्यवाही तय है।”

इसके बाद मंत्री का काफिला भंवरा ग्राम पंचायत के चिंसा गांव पहुंचा। यहां भी ग्रामीणों — महेंद्र, पप्पू, भंवरी बाई — ने शिकायत की कि गांव में नियमित सफाई नहीं होती।

मंत्री ने ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से नियमित सफाई और कचरा निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

📍इसके बाद मंत्री कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रातडिया (अंता) के लिए रवाना हो गए।


📽️ वायरल वीडियो ने उठाए पंचायत व्यवस्था पर सवाल

मंत्री के निरीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पंचायत प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोग पूछ रहे हैं —
👉 “अगर मंत्री नहीं आते तो क्या ये गंदगी कभी दिखती?”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments