Friday, August 29, 2025
Homeराजस्थानAjmerRajasthan P.G. Admission 2025-26 का शेड्यूल जारी, जानिए पूरी डिटेल

Rajasthan P.G. Admission 2025-26 का शेड्यूल जारी, जानिए पूरी डिटेल

📍 जयपुर: राजस्थान में उच्च शिक्षा की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए कॉलेज शिक्षा विभाग, जयपुर ने स्नातकोत्तर (पूर्वार्द्ध/सेमेस्टर-प्रथम) सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 11 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।


Rajasthan P.G. Admission 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया की प्रमुख तिथियां:

क्रमांकप्रक्रियातिथि
1️⃣ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना प्रारंभ11 अगस्त 2025 (सोमवार)
2️⃣आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि22 अगस्त 2025 (शुक्रवार)
3️⃣कॉलेज द्वारा ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि25 अगस्त 2025 (सोमवार)
4️⃣ (क)प्रथम व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन27 अगस्त 2025 (बुधवार)
4️⃣ (ख)अभ्यर्थियों द्वारा मूल प्रमाण पत्रों की जांच30 अगस्त 2025 (शनिवार)
4️⃣ (ग)ई-मित्र पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि30 अगस्त 2025 (शनिवार)
5️⃣प्रतीक्षित छात्रों की प्रथम सूची01 सितम्बर 2025 (सोमवार)
6️⃣शैक्षणिक कार्य प्रारंभ02 सितम्बर 2025 (मंगलवार)

Rajasthan P.G. Admission 2025-26 जरूरी निर्देश:

प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व सभी कॉलेजों को पोर्टल पर मास्टर सॉफ्टवेयर अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, कॉलेज स्तर पर प्रवेश से संबंधित जानकारी को व्यापक प्रचार-प्रसार माध्यमों से छात्रों तक पहुँचाने के भी निर्देश हैं।


Rajasthan P.G. Admission 2025-26 प्रमाणिक दस्तावेज़ की जांच:

प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच करानी होगी और निर्धारित शुल्क ई-मित्र के माध्यम से जमा करना होगा।


Rajasthan P.G. Admission 2025-26 क्या कहा आयुक्त ने?

कॉलेज शिक्षा आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने कहा है कि, “ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा किया जाए, ताकि योग्य छात्रों को बिना किसी परेशानी के प्रवेश मिल सके।”


📲 अधिक जानकारी के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://hte.rajasthan.gov.in/ देखें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments