📍 जयपुर | 3 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के दिशा-निर्देशन में आरयूएचएस अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं का सतत विस्तार मरीजों के लिए जीवनदायी सिद्ध हो रहा है। हाल ही में आरयूएचएस के ईएनटी विभाग की टीम ने आपातकालीन सर्जरी कर एक 5 वर्षीय बालक की जान बचाई, जिसकी खाने की नली में 2 रुपये का सिक्का फंस गया था।
🏥 सर्जरी की पूरी प्रक्रिया
चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री अम्बरीष कुमार ने बताया कि बालक को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। ENT विशेषज्ञों ने त्वरित निर्णय लेते हुए बच्चे को ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया और सफल सर्जरी कर सिक्के को बाहर निकाला गया।
डॉ. राघव मेहता, डॉ. महेन्द्र सिंह हाड़ा, डॉ. विकास रोहिला, व एनेस्थीसिया विशेषज्ञों डॉ. वरुण सैनी, डॉ. मनीष खंडेलवाल, आदि की टीम ने बेहतरीन तालमेल से यह जटिल सर्जरी कुछ ही मिनटों में पूरी की।
👨⚕️ चिकित्सकों की तत्परता बनी जीवनरक्षक
बालक ने खेलते समय सिक्का निगल लिया था जिससे उसे तेज दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। समय रहते परिजनों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया और चिकित्सकों की सूझबूझ से उसकी जान बचाई जा सकी।
प्रो. डॉ. राघव मेहता के अनुसार, अगर कुछ देर और हो जाती तो सिक्का श्वासनली को अवरुद्ध कर सकता था, जिससे जान का खतरा था।
🔧 चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार
आरयूएचएस अधीक्षक डॉ. महेश मंगल ने बताया कि यह सर्जरी इस बात का प्रमाण है कि राज्य सरकार के सहयोग से आरयूएचएस में अब आपातकालीन और जटिल सर्जरी की सुविधा सुलभ एवं भरोसेमंद हो गई है। इससे राज्यभर के मरीजों को त्वरित चिकित्सा सेवाएं मिल पा रही हैं।