Home करंट अफेयर्स राजस्थान में ‘शाला स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल एप’ लॉन्च: 81 लाख सरकारी स्कूल...

राजस्थान में ‘शाला स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल एप’ लॉन्च: 81 लाख सरकारी स्कूल बच्चों के स्वास्थ्य की होगी निगरानी

0
155

जयपुर, 12 अगस्त। राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने सोमवार को शिक्षा संकुल में राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ‘शाला स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल एप’ का शुभारंभ किया। इस महत्वपूर्ण पहल के माध्यम से राज्य के 72,000 सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत 81 लाख बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री आशीष मोदी, निदेशक प्राथमिक शिक्षा श्री सीताराम जाट सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

‘शाला स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल एप’ के जरिए 70 प्रश्नों के आधार पर पेपरलेस सर्वेक्षण किया जाएगा, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं की पहचान की जा सकेगी। इस प्रक्रिया के अंतर्गत, यदि किसी भी विद्यार्थी में कोई रोग या स्वास्थ्य समस्या पाई जाती है, तो उन्हें उचित सलाह और उपचार के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा।

शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि यह एप्लीकेशन राज्य सरकार की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने और उन्हें स्वस्थ रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से किए गए स्वास्थ्य परीक्षण से बच्चों की शारीरिक और मानसिक विकास में सुधार होगा और उन्हें समय पर आवश्यक चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।

शाला स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल एप के शुभारंभ के साथ ही राज्य में बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की दिशा में शिक्षा विभाग ने एक नई शुरुआत की है, जो प्रदेश के लाखों बच्चों के स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगी।

4o

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here